Site icon Prsd News

टीकाकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर ने हाशिल किया जिले में प्रथम स्थान

WhatsApp Image 2023 08 08 at 08.56.05

परसपुर गोण्डा।। जनपद गोण्डा में सोमवार को हुई रेटिंग में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 (आईएमआई) व ई कवच फीडिंग में परसपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अपने लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में प्रथम स्थान पर रहा।
उक्त जानकारी देते हुये सीएचसी अधीक्षक डॉ0 लवकेश शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी प्रदीप पाण्डेय,वीसीपीएम,समस्त एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि सीएचसी परसपुर को हासिल हुई है।उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को निरंतर बनाये रखने हेतु अपनी टीम के साथ लगातार सतत प्रयासरत रहूँगा।अधीक्षक ने अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुये धन्यवाद दिया। और कहा कि सच्ची लगन, निष्ठा,ईमानदारी व मेहनत कभी जाया नही जाती है,वह अपना रंग एक न् एक दिन जरूर लाती है।यह उसी का परिणाम है।

Exit mobile version