Site icon Prsd News

गोंडा में दबंगों ने महिलाओं-बच्चों को पीटा, दो पक्षों के बच्चों में हुआ था मामूली विवाद

123 3

Gonda News: गोंडा जिले में परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने छोटे-छोटे बच्चों समेत महिलाओं की जमकर पिटाई की। दबंगों द्वारा छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद परसपुर पुलिस अब वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच करने में जुटी है। यह वायरल वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। दबंगों से पहले छोटे-छोटे बच्चों में विवाद हुआ फिर दबंगों ने छोटे-छोटे बच्चों समेत महिलाओं की भी जमकर पिटाई कर दी।
परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना गांव में दबंगों की दबंगई देखने को मिली। पुरैना के रहने प्रेम नारायण सिंह के 4 वर्षीय नाती के साथ गांव के रहने वाले राकेश कुमार के 12 वर्षीय बेटे का विवाद हुआ। दोनों बच्चों में मामूली सी मारपीट हुई है। मारपीट से नाराज होकर प्रेम नारायण सिंह के 2 पुत्र भूपेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह अपनी माता प्रेमलता सिंह के साथ राकेश कुमार के घर पहुंचे और बच्चों के विवाद के बारे में जानकारी ली।
जानकारी देने के बाद प्रेम नारायण सिंह के दोनों बेटों भूपेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह ने राकेश कुमार के बच्चे और उनकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। वहीं परसपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुरैना गांव में पहले छोटे-छोटे बच्चों में आपसी विवाद हुआ और फिर यह मामला बढ़ गया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, जिसका वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इसमें एक पक्ष, दूसरे पक्ष के बच्चों औऱ महिलाओं के साथ मारपीट कर रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है।

Exit mobile version