Site icon Prsd News

दीवाल गिरने से मासूम की मौत, दो घायल

download

इटियाथोक।
अचानक दीवाल गिरने से उसके चपेट में आकर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद गांव में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। पूरा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के निशारूपुर ग्राम पंचायत के मजरा खटिकनपुरवा का है। गांव निवासी उदयभान सोनकर ने बताया कि सोमवार की देर शाम उनका पांच वर्षीय पुत्र रोहित सोनकर गांव के ही चंद्रप्रकाश के सहन दरवाजे के सामने खेल रहा था। इस दौरान पक्के मकान की दीवार उसके ऊपर भरभराकर गिर गई और बच्चा दीवार के मलबे में दब गया। दीवार के चपेट में आकर चंद्रप्रकाश (25) पुत्र विजय कुमार व अवधेश (8) भी चोटिल हो गए। चीख पुकार सुनकर गांव के तमाम लोग मौके पर आ गए। मलबा हटाकर किसी तरह से बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे में घायल हुए युवक व एक अन्य बच्चा एक ही परिवार के दो सगे भाई हैं। उक्त घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया कि मकान की दीवार गिरने से हादसा हुआ है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version