Site icon Prsd News

अंतर्जनपदीय चोर गिरोह चढ़े पुलिस के हत्ते, आधा दर्जन गिरफ्तार, चोरी का माल दो बाइक बरामद

WhatsApp Image 2023 10 29 at 18.14.35 09795589

गोण्डा। तरबगंज पुलिस व एस0ओ0जी/सर्विलास की सयुक्त टीमों ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पुलिस ने भण्डा फोड़ करते हुए गिरोह के आधा चोरो को गिरफ्तार किया है। इन के पास से बाइक चोरी का माल बरामद किया है। थाना तरबगंज पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलास की सयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने वाले गैंग के सुरेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी गाँधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी,शंकर पुत्र छेदी निवासी गाँधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी,मनोज पुत्र नथई निवासी गाँधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी
राजा पुत्र हजारी निवासी गाँधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी. रामतीरथ पुत्र हीरा लाल, निवासी बलभद्र थाना जामो जनपद अमेठी, अयोध्या पुत्र गंगादीन निवासी मंगौली थाना जगदीश पुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर लिया गया। इन के पास से एक मंगलसूत्र पीली धातु, सात जोड़ी पायल सफेद धातु, एक सीकड़ सफेद धातु 12 अगूठी सफेद धातु, 5 जोड़ी विछिया सफेद धातु, दो मोटरसाईकिले को बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोगो ने बीते 11 नवम्बर की रात को थाना तरबगंज क्षेत्र के एक घर में घुसकर चोरी किया था चोरी के समय विरोध करने पर उन्हे मारा पीटा भी गया था। 12 नवम्बर को थाना करनैलगंज स्थित धौरहरा चौराहा बसेहिया रोड़ पर स्थित एक सोने चाँदी व बर्तन की दुकान के पीछे से नकब लगाकर व ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने की चोरी किये थे। बीते 23 नवंबर की रात्रि में थाना वजीरगंज स्थित इमिलिया में छत के रास्ते घर में घुस कर चोरी, बियर की दुकान व बगल के गाँव बटबभनी में चोरी किये थे, बीते 22 नवम्बर को थाना इटियाथोक स्थित जनकौरा गाँव में चोरी करने की नियत से एक घर में घुसे की घर के लोग जग गये तब हम लोगो द्वारा घर के परिजनों को मारपीट करके घायल कर वहाँ से भाग गये। हम लोगो का एक गिरोह है, दिन में घूम घूमकर जंगली सूअरों व कछुओं का शिकार कर खाते पीते है और उसी समय चोरी व नकबजनी की घटना करने के लिए रैकी कर लेते है और बाद में चोरी की घटना करते है। चोरी के समान को आपस में बाँट लेटे है और कम दामों पर बिक्री कर अनुचित लाभ कमाते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध में थाना कोतवाली तरबगंज में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्य की गई। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मय टीम थाना तरबगंज
एस0ओ0जी0 टीम प्रभारी सर्वजीत गुप्ता टीम के
सर्विलांस/साइबर प्रभारी शादाब आलम ने चोरी की घटना का खुलासा किया।

Exit mobile version