Site icon Prsd News

कांवरिया हेतु की जा रही तैयारियों का गोंडा डीएम व एसपी ने लिया जायजा, अधिकारियों को समय से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश

photo 2023 09 12 20 04 53

गोंडा। आगामी 17 सितंबर एवं 18 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले कांवरिया के शुभ अवसर पर जलाभिषेक की दृष्टिगत सरयू घाट कर्नलगंज पर चल रही तैयारियों/ व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। सरयू घाट कर्नलगंज में साफ सफाई व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, पानी व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, रास्ता एवं बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि आयोजन से पहले सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समय से पहले सभी तैयारी पूर्ण हो जाय। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि यहां पर सारी व्यवस्था आवश्यकता अनुसार समय पहले तैयार करा लें। ताकि मौके पर कांवड़ियों को जलाभिषेक के समय किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एई लोक निर्माण खंड-2, खंडविकास अधिकारी, एसएचओ करनैलगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत करनैलगंज सभी संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version