गोंडा। परसपुर चतुर्थ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य की अचानक दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही उनके घर पर सैकड़ों शुभचिंतकों का तांता लग गया है।
जिले के परसपुर चतुर्थ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य विनय शंकर उर्फ विन्नू दूबे का एकाएक दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी विन्नु दूबे के असामयिक निधन से उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर फैल गई है। उनके परिजनों के ऊपर उनके निधन से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और वे सभी शोकाकुल है। वह परसपुर विकास खण्ड के गांव तुलसीपुर के निवासी थे। परिजनों के मुताबिक गुरुवार को उनका अन्तिम संस्कार उनके गांव में किया जायेगा।
जिला पंचायत सदस्य बिन्नू दूबे के असामयिक निधन से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर, उनके घर पर लगा शुभचिंतकों का जमावड़ा
