Site icon Prsd News

कटरा रोड पर ग्राम भैरमपुर के पास दुर्घटना का शिकार हुए बाइक सवार युवक की मौत, इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

WhatsApp Image 2023 09 02 at 14.17.21

गोंडा। कटरा बाजार मार्ग पर ग्राम भैरमपुर के पास अज्ञात वाहन की जबरदस्त टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे अस्पताल भेज दिया। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना कटरा बाजार क्षेत्र की ग्रामपंचायत भैरमपुर के गांव जाटनपुरवा के पास बालपुर से कटरा बाजार मार्ग पर शुक्रवार शाम को अज्ञात वाहन की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक पंकज गौतम पुत्र हनुमान प्रसाद गौतम की मौत हो गई। वह थाना कोतवाली देहात की ग्रामपंचायत भुलभुलिया के गांव महन्त सिंह पुरवा का निवासी बताया गया। किसी काम से वह अपने घर से गया हुआ था और इसीबीच वह इस दुर्घटना का शिकार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
चौकी प्रभारी हलधरमऊ पवन कुमार गिरि ने बताया कि कटरा रोड पर शुक्रवार को ग्राम भैरमपुर के पास हुई दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी

Exit mobile version