Site icon Prsd News

झगड़े का बीच बचाव करने गए अधेड़ की सरिया से पीट कर की हत्या

22 1644167043

नवाबगंज (गोंडा) झगड़े का बीच बचाव करने गए अधेड़ की सरिया से पीट कर की हत्या। पुलिस नें बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव में सड़क के किनारे बने एक घर में बिहार से आए मजदूर रह कर मजदूरी करते थे। रविवार की रात्रि में वे सभी लोग आपस में झगड़ा करने लगे। झगड़े की आवाज सुनकर बगल के घर में रह रहे सरदार सिंह उम्र करीब 55 मौके पर पहुंच कर झगड़ा छुड़ाने लगे।इसी दौरान तीन लोग सरदार सिंह पर हमला कर दिया और लोहे की सरिया से पीट कर लहूलुहान कर दिया।शोर सुनकर कर मौके पर पहुंचे परिजनों नें सरदार सिंह को अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज लेजाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में सीओ संजय तलवार तथा प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक के बेटे के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version