Site icon Prsd News

दत्तनगर व व्योन्दा में लोगो का शुरू हुआ पलायन

WhatsApp Image 2023 08 10 at 15.56.13 1

नवाबगंज (गोण्डा) तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के चलते दत्तनगर व्योन्दा माझा गाँव के लोग पलायन करते नजर आये. घाघरा में पानी तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते पानी साखीपुर, गोकुला, तुलसीपुर चौखड़िया जैतपुर माझाराठ, दुर्गागंज गाँव में पूरी तरह घुस चुका है. जिससे अब लोगो के लिए यहां रहना कठिन हो गया है.ब्रस्पतिवार को व्योन्दा माझा व दत्तनगर में कई परिवार पलायन करते नजर आये. दत्तनगर के मजरे बैसिया, पाड़ी , टाड़ी, चहलहवा, धुसवा, पूरी तरह पानी से घिर गए हैं. ब्रहस्पतिवार को यहां लोग मवेशीयो के साथ पलायन करते नजर आये. व्योन्दा माझा प्रधान केशवराम ने बताया की पूरी तरह गाँव पानी की जद में आ गया है. लोग सूखे स्थानों के लिए निकल पड़े हैं. वहीँ प्रशाशन की तरफ से 3 नावे भी उपलब्ध कराई गयीं हैं. दत्तनगर में भी प्रशाशन ने 4 नाव भेजी है. मजरे घरुकन पुरवा के लिए आयी नाव में पाहिले से छेद होने बात ग्रामीणों ने बताई. तुलसीपुर माझा स्थित बाढ़ चौकी पर कोई जिम्मेदार नजर नहीं आया. यही हाल दत्तनगर का भी रहा.

Exit mobile version