Site icon Prsd News

विकासखण्ड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत सर्वांगपुर में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन

20230728 194854 0000

गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने गांव की समस्याओं के समाधान के लिए एक नई सोच को अपनाया है, जिसमें ग्राम चौपाल लगाकर गांव की समस्याओं को सुनकर गांव की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत डीएम ने पूरी कार्य योजना के साथ ग्राम चौपाल का आयोजन किया है। विकासखंड कटरा बाजार की ग्राम सभा सर्वांगपुर में डीएम नेहा शर्मा ने पंचायत भवन तथा वाटर कूलर का शुभारंभ किया इस मौके पर ग्राम प्रधान उमापति त्रिपाठी ने कहा ये पंचायत भवन नए माडल पर विकसित हुई है जिसमें सभी तरीके की व्यवस्थाएं हैं आज गोंडा जिले के कटरा बाजार विकासखंड की सर्वांगपुर ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। चौपाल का मुख्य उद्देश है कि गांव का विकास और गांव के विकास में रुकावट में चर्चा की जाएगी।गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने आज विकासखण्ड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत भगहरिया पूरेमितई, कटका, जगदीशपुरबल्दी, बनगांव, सर्वांगपुर तथा अशोकपुर में ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

Exit mobile version