Site icon Prsd News

चौकी प्रभारी बड़गांव अभिषेक पांडेय हुए लाइन हाजिर, 25 उपनिरीक्षको मिली नई तैनाती

WhatsApp Image 2023 09 19 at 17.17.21

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए 25 उपनिरीक्षको को नई कमान दिया है।बड़गांव पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया। मनोज कुमार सिंह को बड़गांव चौकी प्रभारी बनाया। शादाब आलम को सर्विलांस सेल, साइबर सेल का प्रभारी बनाया है। उपनिरीक्षक में परशुराम सिंह को धाने पुर थाना, सन्तोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन, विजेंद्र यादव , अशोक कुमार त्रिपाठी को कोतवाली देहात, महेंद्र यादव को तरबगंज,अलाउद्दीन अली, सुरेंद्र प्रताप सिंह को नगर कोतवाली में तैनाती मिली, बीर बहादुर सिंह को तरबगंज, पूर्णमासी प्रसाद को कर्नल गंज,चन्द्रिका प्रसाद को छपिया,प्रेम चन्द सिंह को खोडारे, समीर कुमार मिश्रा को नगर कोतवाली, राधेश्याम दुबे को खरगूपुर, वंशीधर तिवारी को छपिया, मो यास्मीन अंसारी को कर्नल गंज, लल्लन प्रसाद को मनकापुर, अवधेश यादव को धाने पुर, हरिश्चंद्र पांडेय, चन्द्र शेखर को कर्नल गंज कोतवाली भेजा गया।दया शंकर यादव, प्रभाकर सिंह को उमरी बेगम गंज थाना भेजा गया। जय प्रकाश मिश्रा को खरगू पुर थाना,सीता राम यादव को कटरा बाजार,अरविंद राय को कोतवाली देहात भेजा गया।

Exit mobile version