Site icon Prsd News

इलाज के दौरान पीसीएस अधिकारी की मुंबई में मौत

WhatsApp Image 2023 09 05 at 17.04.19

खरगूपुर (गोंडा)।इलाज के दौरान पीसीएस अधिकारी की मुंबई में मौत हो गई।उनकी मौत से परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर है।क्षेत्र के दुधरवा गांव निवासी मथुरा प्रसाद मिश्रा वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। जिनका इलाज टाटा हॉस्पिटल मुंबई में चल रहा था।सोमवार को अस्पताल में इन्होंने अंतिम सांस ली।मथुरा प्रसाद मिश्र ने 37 वर्ष पहले पीसीएस परीक्षा पास कर खंड विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए थे।इसके बाद उन्होंने शाहजहांपुर सहित कई जिलों में जिला विकास अधिकारी के पद पर रहकर अपने दायित्व का निर्वहन किया।वे इस समय हमीरपुर जिले में मुख्य विकास अधिकारी के पद का दायित्व संभाल रहे थे।इनके पिता राम राखन मिश्रा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे।जिनका नौकरी के दौरान वर्षों पहले मौत हो गई थी।इनके बड़े भाई हरिद्वार प्रसाद मिश्रा सेना में कैप्टन पद पर कार्य कर चुके हैं।जिनकी दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।सबसे छोटे भाई सत्य प्रकाश मिश्रा पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनापुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।स्व0 मथुरा प्रसाद मिश्रा के बड़े बेटे शांतनु मिश्रा लोअर पीसीएस पास कर इस समय सीतापुर में मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।उनके निधन पर खंड विकास अधिकारी रुपईडीह रितिक श्रीवास्तव,बीइओ सुशील कुमार सिंह,पूर्ति निरीक्षक खाद्य एवं रसद विभाग शाहजहांपुर राम नाथ मौर्य,अजीत कुमार तिवारी,देव प्रकाश पाण्डेय,पवन कुमार तिवारी,अवधेश कुमार तिवारी,सुरेन्द्र सिंह,पवन शुक्ला,देव नंदन तिवारी,जगत राम तिवारी,मुस्ताक अहमद,अफसर अली,अमित अवस्थी आदि ग्राम प्रधानों व शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Exit mobile version