Site icon Prsd News

टेंट का सामान लदी पिकप अनियंत्रित होकर पलटी,दो गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Image 2023 10 20 at 16.21.13 1e093439

गोण्डा परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज पुल के पास टेन्ट का सामान लादकर चरसडी से भौरी गंज आ रही पिकप भौरी गंज सरयू पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे दब जाने से पिकप सवार चार लोग चोटिल हो गयी । जिन्हें स्थानीय लोगो के मदद से पिकप से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल सूरज और मुजाहिद निवासीगण चरसडी को इलाज के लिए सीएचसी परसपुर ले जाया गया।

Exit mobile version