Site icon Prsd News

करनैलगंज में पिकअप ने मारी ई रिक्शा को टक्कर, आधा दर्जन जख्मी

photo1687174501

गोण्डा जिले में सोमवार की सुबह परसपुर की ओर से करनैलगंज बाजार आ रहे ई-रिक्शा को एक पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया और आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। तो वहीं मौके से पिकप चालक अपने वाहन समेत फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाई में जुटी है।
घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत परसपुर रोड पर सोमवार सुबह की है। परसपुर की ओर से ई-रिक्शा पर सवार होकर भीम सिंह बलमत्थर, प्रभादेवी बाबागंज व संतकुमारी सहित दो अन्य लोग करनैलगंज बाजार आ रहे थे। अभी ई-रिक्शा बाबागंज चौराहे से आगे स्थित पेट्रोलपंप के पास पंहुचा ही था कि पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार पिकप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया। जिससे उसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल भीम सिंह, प्रभा देवी व संतकुमारी को स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकप व उसके चालक के तलाश में जुटी है।

Exit mobile version