Site icon Prsd News

करनैलगंज के काशीराम कालोनी में गंदगी का अंबार, घरों के पास भरा दूषित पानी

photo 2023 09 21 17 12 41

गोंडा जिले के करनैलगंज नगर पालिका परिषद के अंतर्गत काशीराम कालोनी में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्था देखने को मिल रही है।
काशीराम कालोनी में गंदगी का अम्बार है, जगह जगह जलभराव व स्वच्छ पानी न मिलने सहित बिभिन्न अव्यवस्थाओं का बोल-बाला है।
इससे पहले भी जब सपा का के चेयरमैन थे तब भाजपाइयों ने इस समस्या के लिए प्रदर्शन किया था और सपा पर आरोप लगाते थे की वहां कोई काम नहीं हो रहा है। लेकिन अब जब भाजपा के चेयरमैन है तब भी कालोनी में कोई विशेष सुधार देखने को नहीं मिला है कालोनी में अभी भी गंदगी का अंबार लगा है।
कांशीराम कॉलोनी में गंदगी और कचरे के ढेर लगने से लोग परेशान हैं। यहां काफी परिवार गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। निवासियों ने बताया कि यहां महीनों से सफाई नहीं की गई है। गंदगी की वजह से बीमारियां फैलने का डर लगा रहता है।

Exit mobile version