Site icon Prsd News

पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने राजस्थान से किया, गिरफ्तार

WhatsApp Image 2023 10 31 at 18.06.17 9d603300

गोण्डा।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के देहात महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वाछिंत पुरस्कार घोषित अभियुक्त कौशल किशोर पाठक पुत्र राम तेज निवासी ग्राम चाँदपुर टेपरा थाना कोतवाली देहात का मूल निवासी नेता का पुरवा मौजा अमदापुर थाना पयागपुर जिला बहराईच ने एक लड़की का अपहरण किया था।पीड़िता की पिता की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया। गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक शिवानन्द प्रसाद, उपनिरीक्षक राम आशीष मौर्या, कांस्टेबल शत्रुधन, चन्द्र केश भास्कर, महिला कांस्टेबल नीरज सिंह को लगाया गया था। काजल धर्मशाला के आगे तिराहे पर बाला जी मेंहदीपुर, जिला गंगापुर (करौली) राज्य राजस्थान से किया गया था। । अभियुक्त कौशल किशोर ने 26 जुलाई एक लड़की को भगा कर अपहरण कर लिया था। जिसकी गिरफ्तारी तथा पीड़िता की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया गया । पीड़िता की बरामदगी एवं अभियुक्त के गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था

Exit mobile version