Site icon Prsd News

अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के हमलावरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार को भेजा जेल

WhatsApp Image 2023 12 24 at 18.50.54 e0166a35

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमर पाल सिंह उर्फ नील ठाकुर के हमलावरो की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई थी। टीमो ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी बचे अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इन के पास से एक देशी तमंचा दो जिंदा कारतूस , घटना में उपयोग किये गए, एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। नगर कोतवाली के उप निरीक्षक संजीव वर्मा, उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शरद कुमार, उपनिरीक्षक प्रतीक पांडेय, एस ओ जी टीम के प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, सर्विलांस व साइबर सेल के उप निरीक्षक शादाब आलम, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल दर्षिल रौनियार, छोटे लाल , दीपक कुमार, अमितेश दबिस देकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस के पूछताछ के दौरान समर बहादुर सिंह उर्फ विक्कू सिंह व मजरूब नील ठाकुर के मध्य पुरानी रंजिश का विवाद था। पूर्व में भी उनके मध्य 25अप्रैल .2022 को मारपीट हुई थी। जिसके सम्बन्ध में समर बहादुर के भाई गिरिजेश सिंह द्वारा नील ठाकुर व उसके सहयोगियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। उसी बात की रंजिश को लेकर समर बहादुर सिंह उर्फ विक्कू सिंह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मिलकर बीते 21 दिसम्बर को रात्रि करीब 11 बजे सोनी गुमटी रेलवे क्रासिंग के पास चलती गाड़ी से नील ठाकुर के ऊपर तमंचे से फायर किया गया था । गोली पेट में लग गई थी और स्टम्प से मारा पीटा गया था।
खैरूद्दीन खान उर्फ दारा खान पुत्र औरंगजेब खान निवासी मो0 मेवतियान थाना कोतवाली नग (चालक)
कृष्ण कुमार शाहू पुत्र रामशंकर शाहू निवासी रानीपुरवा जानकीनगर कोतवाली नगर.,महेश पुत्र स्व शिवशंकर चौहान निवासी करबला रोड़ महराजगंज
समर उर्फ बिक्कू सिंह पुत्र स्व0 सियाराम सिंह निवासी भगाही मौजा चडौवा कोठा थाना वजीरगंज गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version