Site icon Prsd News

धोखाधड़ी करके जेवर लेकर भागने वाले दो को पुलिस ने भेजा जेल

photo 2023 08 24 20 33 55

गोण्डा।कोतवाली नगर में हरिपाल सिंह पुत्र देव नारायण सिंह निवासी आवास विकास कालोनी ने सूचना दी कि शिवानन्द सोनी मेरे ज्वेलर्स के साथ सोने व चांदी के सामान का क्रय विक्रय किया करते थे। शिवानन्द सोनी धोखाधड़ी कर मेरे गुंजन ज्वेलर्स व निम्न ज्वेलर्स (प्रकाश ज्वेलर्स, शत्रोहन ज्वेलर्स, माॅ वैष्णो ज्वेलर्स, शुभम ज्वेलर्स, कृष्णा ज्वेलर्स) आदि के साथ कुल 10,040,00 रूपयों, 4 किलो ग्राम चांदी व 484.5038 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये। जिस का मुकदमा दर्ज किया गया।थाना कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा सोनू उर्फ शिवानन्द सोनी पुत्र भगवती निवासी बदवलिया पड़री कृपाल कोतवाली देहात सहयोगी सुरेन्द्र सोनी पुत्र इर्श्वर चन्द्र निवासी मुजेहना धाने पुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 218 ग्राम पीली धातु, 762 ग्राम सफेद धातु के जेवर व 1,55200 रूपयें बरामद किया गया । गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय , उप निरीक्षक प्रतीक पाण्डेय, सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया।

Exit mobile version