Site icon Prsd News

बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया, भंडाफोड़ ,9 बाइक के साथ तीन को पकड़ा

WhatsApp Image 2023 07 14 at 17.08.44

Gonda News: गोण्डा। नगर पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर के तीन को जेल भेजा है। नगर पुलिस ने सुरागरसी-पतारसी कर वाहन चोरी करने वाले गैंग के के सुभान पुत्र मो अकरम निवासी शास्त्री नगर तोपखाना नगर कोतवाली अंशू उर्फ मो0 जैद, पुत्र दिलशाद उर्फ चाय वाला निवासी घोसियाना नगर कोतवाली . चाॅद बाबू उर्फ रम्पत पुत्र शहीद अहमद निवासी बशीर नगर कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 9 मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त सुभान के कब्जे से एक नाजायज चाकू व अभियुक्त अंशू उर्फ मो0 जैद के कब्जे से चार चाभी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोगो द्वारा 10. जुलाई को दुखहरण नाथ मंदिर, से 9 जुलाई को आवास विकास काॅलोनी, 13 जून 2023 को बालेश्वरगंज बाजार, 26 जून 2023 को गलिबहा मधईपुर खाण्डेराय थाना परसपुर, 22. मई 2023 को बालपुर बाजार व अयोध्या सरयू पुल सहित अन्य स्थानों से चोरी किया था,तथा उनकी नंबर प्लेट नम्बर प्लेट बदलकर विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गायत्रीपुरम चैराहा से चोरों को गिरफ्तार किया गया।
उपनिरीक्षक अभिषेक मिश्रा उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह उप निरीक्षक राम आशीष मौर्या उप निरीक्षक नागेश्वर नाथ पटेल ने अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
कई थानों से किया था, बाइक चोरी
पकड़े गए तीनो अभियुक्तों ने कई थानों से बाइक की चोरी किया था। वजीर गंज, परस पुर नगर कोतवाली कर्नल गंज और अयोध्या जनपद से भी बाइक चोरी किया था। पुलिस इन को काफी दिनों से तलाश रही थी।

Exit mobile version