गोण्डा जिले के मनकापुर थानाक्षेत्र के अन्तर्गत चोरी की बाइक लेकर भाग रहा युवक भागते समय बाइक लेकर गिरकर चोटहिल हो गया। इसी बीच ग्रामीणो ने उसे घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ करके आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी व बरामदगी की एफआईआर दर्ज की गई है।
मामला बैरीपुर रामनाथ का है। पीडित संजय कुमार पान्डेय पुत्र सीतासरन निवासी बैरीपुर गांव के सोनू शुक्ला के यहां निमंत्रण के लिए गए थे। इसी दौरान बाइक गायब हो गयी।
निमंत्रण से लौटे तो देखा जहां गाडी खडी थी वहां से गायब हो गयी थी। लोगो ने बताया कि एक आदमी वाइक लेकर गया है। लोग खोज करने दौड़े तो पता चला कि तहसील मोड पर खड़ा है। लोगों ने घेर कर पकड़ना चाहा तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा और गिर गया। उसे चोट लग गयी। उसे पकड कर पूछा गया तो अपना नाम कुनाल तिवारी पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी पूरे शिवाबख्तर थाना कोतवाली नगर बताया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ चोरी व माल बरामदगी की एफआईआर दर्ज हुई है।
चोरी की बाइक लेकर भाग रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
