Site icon Prsd News

गोंडा में पुलिसर्मियों ने चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग को पीटा, पीड़ित बोला मेरे मुंह पर मारे जूते

Untitled design 9

गोंडा में एक 16 साल के नाबालिग लड़के को चोरी के इल्जाम में घर से पकड़ कर चौकी पर ले जाकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने नवाबगंज पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गोंडा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले में कार्यवाही की मांग की है। गोंडा पुलिस अधीक्षक ने जांच क्षेत्राधिकारी तरबगंज को सौंपी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर के रहने वाले सुबेर अली के घर में घुसकर कल सुबह करीब 8 बजे कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शेष नाथ पांडेय व अन्य पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली। आरोप है कि तलाशी लेने के बाद उनके 16 वर्षीय बेटे को चोरी के आरोप में पकड़ लिया और कोल्हमपुर चौकी ले गए। जहां पर पूछताछ के दौरान उसकी जमकर पिटाई की। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने कोल्हमपुर के चौकी इंचार्ज शेषनाथ पांडेय, कांस्टेबल हरिकेश सिंह, कांस्टेबल पाठक व अन्य सिपाहियों पर जबरन घर में घुसकर घर की महिलाओं से छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। जिला अस्पताल में भर्ती नाबालिग लड़के ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने मेरे मुंह पर जूते मारे हैं। पुलिसवालों ने मुझे धमकी दी कि अगर मारपीट के बारे में किसी को बताया तो तुम्हें गोली मार देंगे। मेरी हालत बिगड़ने पर कल रात में 10 बजे सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित के पिता सुबेर अली ने बताया कि नवाबगंज थाने के पुलिसकर्मी पैसा देकर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। लेकिन हमें पैसा नहीं न्याय चाहिये।

Exit mobile version