Site icon Prsd News

रक्षाबंधन को लेकर गोंडा के बाजार हुए गुलजार, खरीदारी के लिए बाजारों में सुबह से दिखी भीड़

IMG 20230829 220114 564

रक्षाबंधन को लेकर गोंडा के बाजार हुए गुलजार, खरीदारी के लिए बाजारों में सुबह से दिखी भीड़कल परसों के बीच राखी का त्योहार है, इसके चलते बाजारों में रौनक है। सुबह से लेकर देर रात तक बाजार में रौनक है, आसपास के खरीदार यहां मुख्य बाजार चौक बाजार में खरीदारी करने आते है, मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचे। इसके चलते बाजार देर रात तक गुलजार रहा।पार्किंग ना होने के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हालांकि बाजार में जाम की स्थिति ना बने इसके लिए पुलिस के जवान लगातार बाजार में व्यवस्था बनते नजर आए।मंगलवार का दिन होने के कारण सुबह से लेकर देर रात तक बाजार में खरीदताओं की भीड़ देखी गई मंगलवार को बाजार देर रात तक खुले रहे। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए जमकर खरीदारी की। वही भाइयों ने साड़ियां और बहनों के लिए गिफ्ट पैक करवाते नजर आए। नगर में राखी सहित सर्राफा कपड़ा रेडीमेड और मिठाई की दुकान पर भी देर रात तक खासी भीड़ रही।

Exit mobile version