Site icon Prsd News

छिनैती का आरोपी गिरफ्तार,माल बरामद 

WhatsApp Image 2023 08 13 at 19.01.10

वजीरगंज( गोंडा)। कादीपुर निवासी मनोज तिवारी ने थाने पर तहरीर देकर कहा है कि वह शनिवार को फैजाबाद से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था।शाम 7:30 बजे कोडर चौराहा के पहले राजेश पटरा वाले के दुकान के सामने पहुंचा था तभी पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति ने बगल आ कर असलहा दिखाते हुए बोला रुक जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा। वादी ने अपनी गाड़ी को धीमा किया। गाड़ी धीमी होते ही उसकी पत्नी का बैग जिसमें एक मोबाइल पीको कंपनी और 3000 रुपये थे। जबरदस्ती छीनकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।उसने अपनी गाड़ी से बच्ची व पत्नी को उतार कर उसका पीछा किया उसकी गाड़ी का कोई नंबर प्लेट नहीं था गाड़ी काले रंग की थी मैं उसका पीछा अपने मोटरसाइकिल से करते हुए मंझारा से आगे घृखनपुरवा टपरा के पास सड़क से नीचे उसने अपनी मोटरसाइकिल कुदा दिया और गन्ने के खेत में भाग गया।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि वे उस समय पुलिस बल के साथ जीप से आ रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जनों ने खेत को घेर कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से छिनैती के सामान सहित एक कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ।आरोपी के विरुद्ध छिनैती,माल बरामदगी सहित आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी प्रमोद दूबे निवासी हाथी दूबे पुरवा वजीरगंज को न्यायालय रवाना किया गया है।

Exit mobile version