Site icon Prsd News

बच्चो को ले जा रही वैन को रोड वेज बस ने मारी टक्कर तीन बच्चे घाय

WhatsApp Image 2023 07 18 at 17.54.01

Gonda News: कोतवाली करनेलगंज के गोंडा लखनऊ मार्ग पर रेरूवा गांव के निकट का मामला
बालपुर(गोंडा)।कोतवाली करनेलगंज बालपुर पुलिस चौकी के पास गोंडा लखनऊ मार्ग पर स्कूल से बच्चो को छोड़ने जा रही वैन को रोड वेज बस ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे वैन पलट गई उसमे सवार तीन बच्चो को गम्भीर चोट आई है। आसपास के लोगो ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दिया। सभी घायल बच्चो को बालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है।
दोपहर करीब एक बजे हरिकृष्ण ओझा नर्सरी परसा गोडरी स्कूल में छुट्टी हुई बच्चे वैन पर बैठकर स्कूल से निकले ही थे कि घिव पुरवा मोड़ पर पीछे से आ रही बाराबंकी डिपो यू पी 41AT3550 ने वैन को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वैन में सवार शाकिर 8 साल, रूद्र शुक्ला 5 साल, मुस्कान 7 साल, गम्भीर रूप से घायल हो गए अभी घायलों को एम्बुलेंस से बालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चौकी प्रभारी वियन पांडेय ने बताया कि बस चालक व परिचालक चौकी पर बैठे है अभी कोई तहरीर नही मिली है।

Exit mobile version