Site icon Prsd News

गोंडा में बड़ा सड़क हादसा, उतरौला रोड पर कार-बाइक की टक्कर में बच्चे समेत 3 की मौत

photo1687938629

Gonda News: गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के सोहिला झील के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद कार व बाइक को थाने ले आई है।
थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि बुधवार को नीरज पुत्र दुब उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम बनकटा थाना मोतीगंज अपने रिश्तेदार मिश्रीलाल उम्र लगभग 55 वर्ष व अक्षय पुत्र संदीप उम्र लगभग 9 वर्ष निवासी ग्राम मुजेहना थाना धानेपुर के साथ मोटरसाइकिल से गोंडा की ओर जा रहे थे। गोंडा- उतरौला मार्ग पर सोहिला झील स्थित आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज विशंभरपुर के पास सामने से आ रही एक वैगनआर कार से टक्कर हो गई। जिससे तीनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। एक आरक्षी के साथ तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। कार को कब्जे में ले लिया। गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version