Site icon Prsd News

अमवा जंगल में गल्ला व्यापारी के पिकअप चालक से 3.26 लाख लूट

WhatsApp Image 2023 09 16 at 18.46.52

मनकापुर(गोंडा)।अमवा जंगल में गल्ला व्यापारी के पिकअप चालक से 3.26 लाख लूट के खुलासे को लेकर सीओ के नेतृत्व में कोतवाली मनकापुर व छपिया थाने की पुलिस तथा एसओजी के जवान घटना के बाद से ही मनकापुर-बभनान मार्ग के किनारे प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व यहां के दुकानदारों से जानकारी हासिल कर बदमाशों तक पहुंचने में जुटी है।वहीं थोक गल्ला व्यापारी के तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज किया है।
गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार बड़गांव निवासी अमरदीप अग्रवाल ने शनिवार को कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह थोक गल्ले का व्यापारी है।शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे उसका ड्राइवर राजू यादव पिकअप पर गल्ला लादकर बभनान के व्यापारी शेष राम साहू को गल्ला देने के लिए गोंडा बड़गांव से निकला था। रात्रि में 09.45 बजे ड्राइवर ने फोन करके बताया कि ऊक्त व्यापारी को गल्ला देकर तथा उनसे पहले का बकाया पैसा लेकर आ रहा था।इसी बीच अमवा जंगल के पास दो लोग स्कार्पियो गाड़ी से ओवरटेक करके उसकी पिकअप गाड़ी को रोक लिये तथा दोनों लोग असलहे की नोक पर व्यापारी द्वारा दिये गये 3 लाख 36 हजार 200 रुपये लूट लिये।विरोध करने पर मारपीट कर उसका मोबाइल व गाड़ी की चाभी छीन कर भाग गये।सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि सर्किल के सभी थानों में नाकाबंदी के निर्देश दिये गये हैं तथा पिकअप चालक राजू को साथ मे लेकर मनकापुर कोतवाली व छपिया थाने की पुलिस क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही लूट का खुलासा हो जाएगा।

Exit mobile version