Site icon Prsd News

ट्रेन से भाग रहे तीन वांछित अपराधियों को आरपीएफ ने पकडा

WhatsApp Image 2023 09 24 at 18.26.54

गोण्डा थाना उसका बाजार के थाना अध्यक्ष ने आरपीएफ निरीक्षक को सूचना मिली की आईपीसी के तीन वांछित अपराधियों ट्रेन से भागने की लोकेशन प्राप्त हुई है।जिकी फोटो भेज दिया है।जिनको पकड़ने में सहयोग करें। उक्त सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक ने सभी आरपीएफ के जवानों को सचेत किया गया।गोरखपुर से गोण्डा की ओर गाडी संख्या 22537 के एस्कॉर्ट पार्टी के सदस्यो द्वारा तत्परता एवं सजकता से फरार हो रहे अभियुक्तो को कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच की भीड़ में छुप कर यात्रा कर रहे बबलू पुत्र स्वगीर्य फजुआ ,सुरेंद्र पुत्र बबलू व रामादेवी पत्नी बबलू निवासी दरगाह थाना बुधेरा जनपद टीकमगढ मध्यप्रदेश को पहचान कर आरपीएफ की टीम पकड़ लिया और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के द्वारा उसका बाजार से आए उप निरीक्षक चंद्रशेखर पांडे हेड कांस्टेबल अनिल कुमार महिला कांस्टेबल पूनम विश्वकर्मा को सुपुर्द किया गया।

Exit mobile version