Site icon Prsd News

संजय सिंह का बयान खेल मंत्रालय द्वारा बनाई एढाक कमेटी को हम नहीं मानते, बोले भारतीय कुश्ती संघ नहीं हुआ है भंग

WFI President e1704794641168

WFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह बबलू ने कहा, ””WFI भंग नहीं हुआ है। हम अपना काम कर रहे हैं।”
संजय सिंह बबलू ने कहा, ”हां, एक्टिविटी पर रोक लगाई गई है। लोग गलतफहमी में हैं, अपनी जानकारी सही कर लें। वह भी हम ऑटोनॉमस बॉडी है। खेल मंत्रालय उसपर रोक नहीं लग सकता है। हम अपना काम कर रहे हैं, अपना काम करेंगे।”
संजय सिंह ने आगे कहा, ”गोंडा में हमने कुश्ती कराने की घोषणा की है, वह कुश्ती होगी। एडहॉक कमेटी अगर कुश्ती करने की घोषणा की है, तो वह भी कुश्ती कराए। आप लोग अपनी सूचना को सही करिए, भारतीय कुश्ती संघ खत्म नहीं किया गया है। भारतीय कुश्ती संघ का कार्यभार देखने के लिए जो एडहॉक कमेटी बनाई गई है, मैं उस कमेटी को नहीं मानता हूं। हम इस पूरे मामले पर कानूनी सलाह लेकर के आगे की कार्यवाही की जा रही है।”
संजय सिंह ने आगे कहा, ”16 जनवरी को हमारी एग्जीक्यूटिव जर्नल बॉडी की मीटिंग है। पूरी एग्जीक्यूटिव जनरल बॉडी और पूरा भारतीय कुश्ती संघ इस बैठक में शामिल होगा। इस बैठक में एग्जीक्यूटिव जनरल बॉडी जो निर्णय लेगी, वही निर्णय सर्वमान्य होगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम बिल्कुल कोर्ट का सहारा लेंगे।”

Exit mobile version