Site icon Prsd News

गोंडा में एसओजी प्रभारी की कार घर में घुसी, गाड़ी के उड़े परखच्चे

photo 2023 10 08 18 02 00

गोंडा जिले में तैनात एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता परिवार सहित अपने निजी कर से सवार होकर मसकनवा मार्ग होते हुए ड्यूटी करने के लिए जिला मुख्यालय गोंडा जा रहे थे। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पीलखाना पहुंचते ही कार का पहिया ब्लास्ट हो गया। जिससे कर अनियंत्रित होकर चंद्रमणि पांडे के मकान के दरवाजे का चैनल तोड़ते हुए मकान के अंदर घुसकर रुक गई। कार का पहिया फटने के तुरंत बाद चैनल से कार टकराने से बहुत तेज आवाज हुआ। जिससे आसपास के लोग चौंक पड़े। आवाज के तरफ भागते हुए पहुंच गए। लोगों ने देखा कि कार सवार सुरक्षित थे। कार में सवार महिला को मामूली चोट आई थी। बताया जाता है कि हादसा होते ही कार का एयर बैग खुल गया। जिससे कार सवार लोग बाल बाल बच गए। लेकिन इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार इतनी तेज रफ्तार में रही हादसा होने के बाद भी नियंत्रित न हुई। तेज रफ्तार के साथ चैनल गेट से टकराते हुए कार का अगला हिस्सा चकनाचूर होते हुए जहां गेट से फंस गया वहीं कार का पिछला पहिया घर के सामने बने नाली में गिर गया। जिससे कार रुक पाई। घटना की जानकारी एसओजी प्रभारी ने सर्विसलांस सेल को दी।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसओजी प्रभारी का परिवार सहित दूसरी गाड़ी से जिला मुख्यालय भिजवाया गया। इस संबंध में प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने दूरभाष पर बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एसओजी प्रभारी को दूसरी गाड़ी से जिला मुख्यालय भेजा गया है। किसी को कोई चोट नहीं आई है। सभी सुरक्षित हैं। टायर फटने से यह हादसा हुआ है।

Exit mobile version