Site icon Prsd News

गोंडा में 27 अक्टूबर से चलेगा विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम

WhatsApp Image 2023 10 10 at 16.25.18 179b3d16

गोण्डा की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान आगामी 27 अक्टूबर से चलाया जाएगा। एक जनवरी 2024 के आधार पर होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, चकबंदी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
डीएम ने बताया कि एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। इस पर दावे व आपत्तियां 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक ली जाएंगी। चार व पांच नवंबर, 25 व 26 नवंबर तथा दो व तीन दिसंबर को विशेष अभियान तिथि निर्धारित की गई है। दावे व आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर को किया जाएगा। जबकि निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन पांच जनवरी शुक्रवार को किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों एवं आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version