Site icon Prsd News

गोंडा में 11000 कन्याओं के पूजन को लेकर बनायी गई रणनीति, 22 अक्टूबर को होगा 11000 कन्याओं का एक साथ पूजन

WhatsApp Image 2023 10 12 at 17.54.10 9fc519dd

गोंडा में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर को टामसन कालेज में होने वाले 11 हजार कन्याओं के पूजन कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भव्य कार्यक्रम को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी 11 हजार कन्याओं को महाभोज के बाद उन्हें पोषण पोटली व हाइजीन किट भी दी जाएगी। इस पूरे कार्यक्रम संपन्न कराने में शिक्षक, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए कि वह सभी कन्याओं को समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाएं। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि सभी बसों की व्यवस्था पहले ही कर ली जाए और उनसे ससमय बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि बसों के निर्बाध आवागमन को लेकर पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी जाए। इसके उपरांत उन्होंने 14 अक्टूबर से चलने वाले मिशन शक्ति अभियान के फेज 4 को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को 8:30 बजे जिला स्तर पर रैली निकाली जाएगी रैली में 112, एंबुलेंस, पीआरबी की गाड़ियां होगी। इसके बाद 15 अगस्त को धाना व तहसीलों स्तर पर रैली निकाली जायेगी एवं 16 को जनपद के विद्यालयों से रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी पंचायत भवन में एक भवन मिशन शक्ति के रूप में भी नामित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक बुधवार को ग्राम प्रधान के साथ ग्राम वासियों की बैठक की जाएगी जिसमें सभी विभागों के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसी तर्ज पर स्थानीय निकायों में भी प्रत्येक वार्ड में लोगों को महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को ग्राम स्तर पर उतारना होगा। इसके लिए सभी विभागों को महिलाओं एवं किशोरियों से संबंधित योजनाओं को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना होगा। महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सभी उपायों पर प्रभावी ढंग से कार्य करना होगा।

Exit mobile version