Site icon Prsd News

कटरा बाजार के जयरामजोत के साहबदीनपुरवा में (23) वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या की ।

0000

कटरा बाजार (गोंडा)। थाना क्षेत्र कटरा बाजार के जयरामजोत के साहबदीनपुरवा में (23) वर्षीय हुसुनजंहा ने कमरे के अंदर छत की हुक पर डुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बकरी चरा कर लौटी उसकी मां ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर मां जन्नतुल की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि लड़की के पिता तेलंगाना में मजदूरी करते है आस पास के लोगों ने बताया कि अभी उसकी शादी तय हुई थी। शायद उसी को लेकर कहासुनी के चक्कर में ऐसा कदम उठाया है।

Exit mobile version