Site icon Prsd News

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज गोंडा दौरे पर ग्रामीण क्षेत्रों में जल को लेकर किया बड़ा ऐलान

photo1689158003

Gonda News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज गोंडा दौरे पर थे उन्होंने भिखारीपुर बांध का निरीक्षण किया तथा बंधे किनारे के लोगों को आश्वास्त किया उन्होंने कहा किसी भी सूरत में हम बंधा नहीं टूटने देंगे, आम जनता से मिलकर हम बंधे को बचाएंगे
उन्होंने कहा ‘पिछले साल ऐतिहासिक बाढ़ में हमने लोगों को बचाया’
उन्होंने ‘गांव किनारे के लोगों को बाढ़ किट बांटी। उसके बाद चौरी चौराहा के एलएनटी प्री कास्ट यार्ड में स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण किया उन्होंने किसानों से पूछा की आपको नलकूप फ्री में मिल रहा की पैसा लग रहा है ?
उन्होने कहा जल जीवन मिशन के तहत हर घरों में स्वच्छ पानी पहुंचेगा, इस पानी को पीने से बीमारियां भी कम होंगी और आपका स्वास्थ भी ठीक रहेगा भोजन मिले न मिले लेकिन पानी मिल जाए तो आपका स्वास्थ ठीक रहेगा।
आगे उन्होंने कहा जल जीवन मिशन योजना महात्वाकांक्षी और विश्व की सबसे बड़ी योजना है। जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल और आयुष्मान कार्ड से गरीबों का मुफ्त इलाज ये दोनो बहुत बड़ी योजना है।
उन्होंने कहा मैं शीघ्र ही गोंडा जनपद में घर घर शुद्ध पानी पहुंचा दूंगा।
उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी के नेतृत्व में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में नलकूप मिल रहे हैं, नहरों के द्वारा 24 घंटे पानी की व्यवस्था की जा रही है, किसानों की आय दुग

Exit mobile version