Site icon Prsd News

गोंडा में बम ब्लास्ट से उड़ा किशोर का हाथ, शौच के लिए खेत में गया था, बॉल समझकर उठा लिया

WhatsApp Image 2023 12 01 at 10.52.56 844c8f89

गोंडा में गुरुवार की देर शाम एक किशोर शौच के लिए खेत में जा रहा था। रास्ते में खेत में पॉलीथिन में लिपटा हुआ बाल जैसा एक गोला उठाकर उछाल रहा था। तभी वह ब्लास्ट हो गया और उसका दाहिना हाथ उड़ गया। रोते-बिलखते किशोर घर पहुंचा तो परिजन आनन-फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कोचा कासिमपुर का है।
कोचा कासिमपुर गांव का रहने वाला 14 वर्षीय लवकुश गुप्ता रात में 10:00 बजे के करीब घर के पास खेत में शौच के लिए जा रहा था। तभी उसकी निगाह पॉलीथिन में लिपटे बॉल जैसे एक गोले पर पड़ी तो उसने उठाकर उछालने लगा। इस दौरान हाथ में ही ब्लास्ट हो गया। जिससे लवकुश गुप्ता का दाहिना हाथ उड़ गया।
डॉक्टरों ने लवकुश गुप्ता के दाहिने हाथ में पट्टी बांधी है और इलाज किया जा रहा है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि एक 14 वर्षीय लड़का जो एक खेत में सौंच के लिए गया था वहां से लौटते वक्त एक दूसरे खेत में सुतली बम जैसा कुछ पड़ा हुआ था जिसको बाल समझ कर वह उछालने लगा जिससे उसके हाथ में ही ब्लास्ट हो गया इलाज के लिए घायल लड़के को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे एहतियातन लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज चल रहा है, उसकी हालत सामान्य है पुलिस जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर विधिक करवाई की जायेगी

Exit mobile version