Site icon Prsd News

शिक्षक के घर से लाखों की चोरी

theft

मनकापुर(गोण्डा)।परिवार सहित देवी दर्शन करने गए शिक्षक के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी सहित लाखों का जेवर चुरा ले गए।पीड़ित अध्यापक ने घर वापस आकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दिया है।
आजाद नगर कस्बा मनकापुर निवासी मयंक मिश्रा ने कोतवाली में दिये तहरीर में कहा है कि वह क्षेत्र के कंपोसिट विद्यालय ऐलन पुर ग्रंट में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।वह अपनी पत्नी अर्चना तिवारी के साथ बीते 6 सितंबर को घर मे ताला लगा कर मां वैष्णों देवी दर्शन के लिए जम्मू गये थे। अगले दिन 07 तारीख को ड्राइवर ने फोन पर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी थी।यात्रा खत्म कर जब 12 सिंतबर को वापस आया तो देखा कि अलमारी व लॉकर का ताला टूटा हुआ था।अलमारी में रखे 20 हजार नगद व 15 जोड़ी चांदी की पायल, 08 जोड़ी बच्चों की पायल, 12 जोड़ी बच्चों के कड़े, 02 बड़े कड़े, 12 बिछिया, चार चांदी की राखी, 05 चांदी का सिक्का, 02 चांदी की करधन, 01 सोने की चेन, 02 सोने की लॉकेट, 04 सोने की कंगन, 02 जोड़ी बाली, 05 सोने की कील, चांदी का 01 गिलास, 03 कटोरी, 01 प्लेट, 03 चम्मच गायब थे।पीड़ित के अनुसार लगभग 22 लाख रुपये की जेवरात,चांदी के वर्तन व 20 हजार नगद चोर उठा ले गए हैं।कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक द्वारा चोरी की तहरीर मिली है जांच करवा कर कार्यवाई की जाएगी।

Exit mobile version