Site icon Prsd News

खोड़ारे थाना क्षेत्र के कुकनगर ग्रांट बाजार में लाखों की चोरी दुकान के पीछे का खिड़की तोड़ उड़ा ले गए दुकान का सामान और नकदी।

WhatsApp Image 2023 09 05 at 17.04.57

खोड़ारे (गोंडा)
खोड़ारे थाना क्षेत्र के कूक नगर ग्रंट निवासी अजय कुमार वर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी बीच चार सितंबर की रात में अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे लगी खिड़की को तोड़कर उसमें रखा छह फ्रिज, पाच कूलर, चार वाशिंग मशीन, अनाज रखने की पन्द्रह टंकी, दस कुंतल लोहे का चद्दर तथा काउंटर में रखा 3750 रुपए नगद चुरा ले गए। जिसकी कीमत लगभग 318250 की है। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर हुई। चोरी की घटना की जानकारी से आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गया। अजय कुमार वर्मा से फोन पर बात करने पर बताया है कि मेरी दुकान जनता नगर चौराहा कूक नगर ग्रांड में बजरंगबली ट्रेडर्स के नाम से है। सूचना देने पर सुबह पुलिस आई थी और उल्टा ही मुझ पर दबाव बना रही थी कह रही थी किसी का नाम बताओ शाम को मुझे थाने पर बुलाया गया है। 7:00 बजे मैं थाने पर जाऊंगा।
इस बाबत थाना प्रभारी अरविंद कुमार से पूछे जाने पर बताया है कि चोरी की कोई सूचना नहीं है।

Exit mobile version