Site icon Prsd News

श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।जिससे आठ लोग घायल

WhatsApp Image 2023 08 08 at 17.55.18

खरगूपुर (गोंडा)।प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर पर भंडारे में शामिल होने ट्रैक्टर झोंगा से जा रहे श्रद्धालु अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर झोंगा पलट गया।जिसमें आठ लोग घायल हो गए।पुलिस व आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भिजवाया।डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में छः को जिला अस्पताल रेफर किया। जहां ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।मंगलवार को सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के खनवापुर गांव निवासी ट्रैक्टर झोंगा में बैठकर पृथ्वीनाथ मंदिर पर भंडारा में शामिल होने जा रहे थे।इसी बीच पचरन मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ट्रैकटर व झोंगा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।जहां ट्रैक्टर चालक रोहित(24) पुत्र रामराखन तिवारी व झोंगा में बैठी खुशबू(28) पुत्री केदारनाथ,कुमकुम15) पुत्री हनुमान तिवारी,मीरा40) पत्नी शिव कुमार, मोहिनी(19) पुत्री संतोष तिवारी, रिंकी(22) पुत्री कन्हैया,ख़ुशी(9) पुत्री केदारनाथ व शुभी(15) पुत्री शिव कुमार घायल हो गए।घटना के बाद पुलिस व आसपास के लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने रोहित, खुशबू,मीरा,मोहिनी,रिंकी व खुशी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिसमें इलाज के दौरान ट्रैक्टर चालक रोहित की मौत हो गई।

Exit mobile version