
गोंडा
Trending
गांव में दिव्यांगों को बांटी गई ट्राइसाइकिल
Tricycles were distributed to the disable
Advertisement
Advertisement
Gonda News: गोंडा जिले के विकासखंड क्षेत्र इटियाथोक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारासराय के सचिवालय मेंबुधवार को प्रधान अशोक कुमार वर्मा ने दिव्यांगो को ट्राईसाइकिल वितरित किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के सात दिव्यांग लोगों ट्राई साइकिल दी गई है। अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बीते दिनों इस संबंध में लिखा-पढ़ी की गई थी। बुधवार को रुकसाना, गुड़िया निवासी सावकपुरवा, कोमल कुमारी वर्मा पेमई पुरवा, लल्लन, सेनू व राम संवारे नया गांव, मंजू निवासी कुलमन पुरवा को ट्राई साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर पंचायत सहायक राधिनी सिंह, जमील बीडीसी, राजू मिश्रा, पवन वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।