Site icon Prsd News

ट्रक, वैन में हुई टक्कर एक की मौत, एक घायल

WhatsApp Image 2023 10 26 at 18.20.41 eabc490a

गोंडा। तेज रफ़्तार से जा रहे ट्रक की टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हो गया। भीषण दुर्घटना में एक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में टकराई मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए।
सूचना के मुताबिक भीषण टक्कर के बाद मारुती वैन सड़क किनारे खाई में पलट गई इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना धानेपुर थानाक्षेत्र के कोनिया बनकटवा के पास हुई। मारुति वैन में दो लोग सवार थे जो रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। इसमें विशाल शर्मा पुत्र विश्व नाथ शर्मा निवासी महाराज गंज नगर कोतवाली की मौत हो गई । वैन में सवार आशुतोष घायल हो गया। इलाज के लिए उस को एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version