Site icon Prsd News

अनियंत्रित ट्रक नें बाइक सवार छात्र को मारी टक्कर,इलाज के दौरान हुई मौत।

WhatsApp Image 2023 09 05 at 17.01.41

नवाबगंज (गोंडा) अनियंत्रित ट्रक नें बाइक सवार छात्र को मारी टक्कर,इलाज के दौरान हुई मौत। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज।
थाना क्षेत्र के नगवा के गोसाईं पुरवा निवासी शुभम् सिंह उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र बराती सिंह नंदिनी नगर महाविद्यालय में बीए का छात्र था।वह सोमवार की अपराह्न करीब तीन बजे बाइक महाविद्यालय जा था कि नवाबगंज-अयोध्या राज्यमार्ग पर नकहा पुल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो पर सड़क पर गिर गया।ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर नें लखन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता बराती सिंह के तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Exit mobile version