Site icon Prsd News

गोंडा में अवैध खनन में दो जेसीबी व डंपर सीज

IMG 20231009 WA0054

गोंडा जिले की नवाबगंज पुलिस ने क्षेत्र में अवैध खनन कर रही दो जेसीबी व दो डंपर को पकड़कर सीज कर दिया है। सोमवार को नवाबगंज थानाक्षेत्र में उपजिलाधिकारी तरबगंज, क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार तथा प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय ने फोर्स के साथ लखनऊ गोरखपुर हाईवे के बगल गांव महेशपुर में जेसीबी व डंपर लगाकर अवैध खनन करने कर रही दो जेसीबी व दो डंफर को मौके पर पकड़ लिया। पुलिस टीम को देखते ही जेसीबी चालक व डंपर चालक मौके से भाग गए। पुलिस ने जेसीबी व डंपर को कब्जे मे लेकर सीज कर दिया।

Exit mobile version