गोंडा मे रिवॉलिटी के आड़ में खनन माफिया कर रहे हैं अवेद तरीके से मिट्टी खनन

- खनन अधिकारी को जमीन की गाटा संख्या अलग दिखाई जा रही है मिट्टी अलग कहीं गाटा संख्या पर खो दी जा रही है।
- नगरकोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफियाओं की ट्रालियां भर रही है फर्राटा।
- खनन अधिकारी के आंखों में धूल झोंक कर अबैध तरीके से मिट्टी खनन किया जा रहा है।
- खनन माफिया द्वारा इतनी मिट्टी खोद डाली की बिजली का खंबा भी टेढ़ा हो गया जो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
- और अगल-बगल के खेत में लगे हरे भरे पेड़ पेड़ भी कभी भी भारी संख्या में गिर सकते हैं।