
गोंडा
Trending
गोंडा में पिकअप से भिड़ी यूपी 112 की गाड़ी
गोंडा में पिकअप से भिड़ी यूपी 112 की गाड़ी
Advertisement
Advertisement
गोंडा जिले के थाना तरबगंज के चौकी रगड़गंज क्षेत्र अंतर्गत गोंडा बेलसर मार्ग चांदपुर नहर पुलिया के पास पुलिस की गाड़ी और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। इससे पुलिस की गई पलट गई। हादसे में चालक को गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो अन्य पुलिस वाले भी चोटिल हुए है। सभी को सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया है।
गुरुवार सुबह बिशुनपुरवा की तरफ से आ रही यूपी पुलिस की 112 की गाड़ी बेलसर की ओर से रही पिकअप से जा भिड़ी। हादसे के बाद पुलिस की गाड़ी गढ्ढे में जा गिरी। घटना में चालक धर्मेंद्र पांडे को काफी चोट आई जिनका इलाज सीएससी बेलसर पर चल रहा है। वहीं, पुलिसकर्मी वीरेंद्र सिंह और शिव शरण यादव को मामूली चोटें आई। मौके पर पुलिस की पलटी गाड़ी देख कर राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। कोतवाल तरबगंज ने घायल पुलिसवालों का सीएचसी बेलसर पहुंचकर हाल-चाल जाना।