Site icon Prsd News

मोतीगंज क्षेत्र में चारा काटने गई महिला की चाकू से गोदकर की गई हत्या, इससे पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

WhatsApp Image 2023 09 13 at 19.27.07

गोंडा। खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गयी एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मयफोर्स मौके पर पहुंचे। सीओ सदर भी डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के गरिबाजोत कपसा निवासी बलराम की 40 वर्षीय पत्नी शर्मावती बुधवार की सुबह अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गयी थी। इसी बीच खेत में ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गयी। मृतक के गले व चेहरे पर गंभीर चोटें बताई जाती हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोतीगंज कृष्ण गोपाल राय, थानाध्यक्ष धानेपुर सत्येंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे।

इस बीच सीओ सदर शिल्पा वर्मा भी डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयीं और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक पूछताछ की। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जाता है कि मृतका के चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटी व दो बेटा हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version