Site icon Prsd News

गोंडा में आपसी कहासुनी को लेकर दर्जन भर युवकों ने की जमकर पिटाई, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Image 2023 11 29 at 14.37.22 8124f299

गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जन भर युवकों द्वारा एक युवक की बुरी तरीके से पिटाई की जा रही है। बारी-बारी से युवक की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी हुई है। यह वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहराइच रोड पर 2 दिन पहले एक युवक की दर्जन भर युवकों से आपसी कहासुनी हुई थी जिसके बाद लोगों ने युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई करते हुए वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं। जिसमें एक के बाद एक युवक पिटाई कर रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद अब नगर कोतवाली पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर आरोपियों को के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है, लेकिन इस तरीके से मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अब दबंग में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। और बेखौफ होकर दबंग लोग युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं।

Exit mobile version