Site icon Prsd News

गोंडा में कलमबंद हड़ताल कर वकीलों ने किया प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश शासन का फूंका पुतला

photo 2023 09 14 14 13 23

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में संयुक्त बार एसोसिएशन के आह्वान पर कचहरी में वकीलों की कलमबंद हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। वकीलों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और दीवानी न्यायालय के गेट नंबर 2 व 3 पर धरना देकर सभा की। इसके बाद उत्तर प्रदेश शासन का पुतला जलाकर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया । इसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र ने की।
वकीलों द्वारा हापुड़ के डीएम-एसपी के अविलंब स्थानांतरण, एफआईआर दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी, घायल अधिवक्ताओं का मुफ्त इलाज, उचित मुआवजा, घटना की उच्चस्तरीय जांच, प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने और अधिनियम की मंशा के अनुसार ग्राम न्यायालय संचालित करने की मांग की गई है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा आंदोलन विगत 12 दिनों से चल रहा है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती आगे भी ये आंदोलन चलता रहेगा आगे उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को जुलूस के बाद अंबेडकर चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version