
अयोध्या
Trending
अयोध्या जनपद में डेंगू का प्रकोप, अब तक 171 डेंगू के मरीज चिन्हित
अयोध्या जनपद में डेंगू का प्रकोप, अब तक 171 डेंगू के मरीज चिन्हित
Advertisement
Advertisement
अयोध्या।
अयोध्या जनपद में डेंगू का प्रकोप, अब तक 171 डेंगू के मरीज चिन्हित, 160 मरीज का किया गया इलाज, 11 मरीजो का अभी भी चल रहा उपचार, सीएमओ डॉ संजय जैन का बयान, जनपद में डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं, डेंगू के इलाज के लिए जिला अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित प्रबंध, जिला अस्पताल में मच्छर युक्त 10 बेड आरक्षित, दवाएं भी उपलब्ध, लोगों से अपील, डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं, बुखार होते ही सरकारी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाएं पढ़े-लिखे डॉक्टर से कराए इलाज, नीम हकीम से न कराया इलाज, घर के आसपास पानी इक्कठा ने होने दे,फुल आस्तीन के कपड़े पहने, मोजे भी पहने, कूलर और टंकी का पानी समय से बदलते रहे, साफ सफाई का ध्यान रखें।