अयोध्यालाइव अपडेट

अयोध्या के हसनू कटरा की एक छात्रा ने यूपी में दूसरा स्थान मिलने पर जिले का मान बढ़ाया

यूपी बोर्ड में दसवीं का रिजल्ट दोपहर में घोषित किया गया।जिसमें अयोध्या के हसनू कटरा की एक छात्रा ने यूपी में दूसरा स्थान मिलने पर जिले का मान बढ़ाया है।अयोध्या की मिश्कत नूर ने यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। अपनी सफलता का श्रेय अल्लाह को दिया।दरअसल यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. 97.83% अंकों के साथ अयोध्या की मिश्कत नूर टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं।मिश्कत नूर कनौसा कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. उनके 600 में से 587 नंबर आए हैं।वही मिश्कत नूर ने अपनी सफलता का श्रेय अल्लाह को दिया. इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता और टीचर को इस सफलता का श्रेय दिया।वो डॉक्टर बनना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि स्कूल के टीचर्स ने काफी अच्छे से तैयारी कराई. वो कहती है कि मेरा फोकस मेरी मेन बुक पर रहा. जब भी दिन में या रात में मुझे टाइम मिलता था, मैं पढ़ाई करती थी. मैंने 4, 5 और 6 घंटे तक पढ़ाई की. हालांकि इतने नंबर हासिल करने के बाद भी वो पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि वो और ज्यादा नंबर ला सकती थीं. एक गलती की वजह से 2 नंबर कम हो गए।बता दे कि मिश्कत के पिता मदरसे में टीचर हैं. छात्रा का परिवार अयोध्या के हसनू कटरा में रहता है. मिश्कत की शुरुआती पढ़ाई मदरसे में हुई. 8 वीं के बाद उनका एडमिशन कनौसा कॉन्वेंट में करवा दिया गया. इस शानदार उपलब्धि पर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि उन्हें पहले से पता था कि ये टॉप करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share