Site icon Prsd News

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को लगा बड़ा झटका।दिग्गज नेता सत्यभान सिंह जनवादी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी सें लिया अलविदा

1231

अयोध्या।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को लगा बड़ा झटका।दिग्गज नेता सत्यभान सिंह जनवादी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी सें लिया अलविदा।पार्टी पर लगाया तानाशाही रवैया का गंभीर आरोप।पार्टी में अब चापलूसों की हो गईं फौज खड़ी।अच्छे कार्यकर्ताओं के बारे प्रदेश नेतृत्व भी नही सोचता।पार्टी में तानाशाही। अब कार्यकर्ताओं की कोई नही सुनता।इसलिए अब पार्टी से हमारे दर्जनों समर्थकों ने लिया पार्टी छोड़ने का निर्णय।लिया अलविदा।लगभग 25 सालों से एक सक्रिय नेता के रूप में सत्यभान सिंह जनवादी कर रहे थे काम बैठक में सम्मिलित रामजी तिवारी जिला अध्यक्ष धीरज सिंह अखिलेश सिंह विश्वजीत सिंह राजू सम्मिलित रहे

Exit mobile version