Site icon Prsd News

रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, एफ-16 पायलट की मौत, ड्रोन और मिसाइलों से तबाही

images 1 3

रूस और यूक्रेन के बीच जंग और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में ड्रोन और क्रूज मिसाइलों का भारी इस्तेमाल किया गया। कीव, द्निप्रो, ज़ापोरिज्जिया और ल्वीव समेत कई इलाकों में जोरदार धमाके हुए।

यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि उन्होंने कई ड्रोन और मिसाइलें मार गिराईं, लेकिन कई निशाने भेद दिए गए। राजधानी कीव में रिहायशी इमारतें और एक बड़ा एनर्जी प्लांट भी इसकी चपेट में आ गया। कई जगहों पर आग लग गई और भारी नुकसान हुआ।

यूक्रेन ने पुष्टि की कि उसका एक एफ-16 लड़ाकू विमान भी इस दौरान गिरा और उसमें तैनात पायलट मारा गया। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब पश्चिमी देश यूक्रेन को एफ-16 जैसे आधुनिक हथियार दे रहे हैं। रूस ने चेतावनी दी है कि वह इन हथियारों को भी वैध निशाना मानेगा।

इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस का मकसद बिजली उत्पादन ठप कर नागरिकों को अंधेरे में धकेलना है। उन्होंने पश्चिमी देशों से और एयर डिफेंस सिस्टम भेजने की अपील की।

Exit mobile version